पुलवामा एनकाउंटर में शहीद मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट की अंतिम बिदाई के बीच एक और जवान के शहीद होने की खबर आई है। पुलवामा में चल रही मुठभेड़ में जो 4 जवान सोमवार को शहीद हो गए उनमें मेजर विभूति नारायण ढौंडियाल भी शामिल हैं। पिछले साल ही अप्रैल महीने में उनकी शादी हुई थी। मेजर विभूति नारायण ढौंडियाल पुलवामा में रविवार देर रात से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की टीम का हिस्सा थे। उनकी मां और दादी देहरादून के नेश्विवला रोड में रहती हैं जबकि उनका मूल गांव पौड़ी जिले स्थित बैजरो ढौंड गांव है। मेजर विभूति नारायण 31 साल के थे और पिछले साल अप्रैल में उनका विवाह हुआ था। वह तीन बहनों में इकलौते भाई थे। बता दें पुलवामा में बीते रविवार रात 12 बजे से चल रहे एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। देर रात से सोमवार तड़के तक चली मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए हैं। शहीद जवानों में मेजर डीएस ढौंडियाल के अलावा हवलदार शियो राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह थे। सभी शहीद जवान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के थे।