दतिया में एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से बैल की मौत हो गई.. जिससे गुस्साएं लोगो ने बैल का शव सड़क पर रखकर झांसी ग्वालियर बाइपास पर करीब एक घंटे तक जाम लगा दिया.. जिसके चलते मां पीताम्बरा पीठ आने वाले दर्शनार्थियों को परेशानीयों का सामना करना पड़ा.. गुस्साएं लोगो ने नगर पालिका प्रशासन एवं वार्ड पार्षद के खिलाफ नारेबाजी भी की.. वहीं जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई शेर सिंह ने नगर पालिका स्टाफ को बुलवाकर बैल के शव को मौके से उठवाया.. ग्रामीणों को शात कराया..